बिगाड़ रहा था धार्मिक सौहार्द ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

कासिमाबाद (गाजीपुर) स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के द्वारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी तौसीफ अहमद पुत्र फारूक अहमद के खिलाफ क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तलाश शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी द्वारा जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी तभी शुक्रवार की सुबह दस बजे के आसपास मुखबिर द्वारा थाने के उपनिरीक्षक अविनाश मणि त्रिपाठी को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति कुतुबपुर तिराहे पर उपस्थित है उप निरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल हमराही बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।