ताजातरीन

भीषण गरमी में नगरपंचायत की अपनी मनमानी से पानी के लिए हाहाकार

मारूफ खान/प्रेम कुमार

–नगर में लगे दर्जनों हैंडपंप बेकार तो वाटर कूलर बने शोपीस,

दिलदारनगर : (गाजीपुर )उफ एक तो भीषण गरमी के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है।आसमान से बरस रहे अंगार के चलते प्यास से हलक तर करने के लिए लोग दर दर भटकने को मजबूर हैं। बजार में नगरपंचायत द्वारा जमा मस्जिद के सामने डाकघर के पास लगा फ्रीजर शोपीस बन गया है। बताते चलें कि कि यहां लगभग दर्जनों गांव के लोग बाजार करने आते हैं ।वही प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते है। आखिरकार चेयरमैन साहब कब ध्यान देंगे ।
जब दिलदारनगर बजार के लोगों से बात हुई तो कुछ लोगों ने बताया कि चेयरमैन साहब का यहां पर अपनी मनमानी चलती है। वही नगर में लगे दर्जनों सार्वजनिक हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ है।
दो साल से फिल्टरफ्रीजर खराब पड़ा हुआ है लोगों ने बताया की इसकी चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी से लिखित शिकायत किया गया।इसके बावजूद भी आज तक पेयजल की समस्या का समाधान नही हो पाया।

नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय से समस्या के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है।जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: