भारी मात्रा में गोमांस व गोवंश के साथ दर्जन भर पशुतस्कर गिरफ़्तार

जमानिया।स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गोकशी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में गोमांस व गोवंश ,खाल, खुर एवं गोकशी करने वाले उपकरण सहित एक दर्जन पशुतस्करों को हिरासत में ले लिया।तथा कुछ फरार पशु तस्करों की छान बिन में जुट गई।पुलिस की इस कार्यवाही से पशु तस्करों में हड़कम्प मच गया।
जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बज़े मुखबीर से सूचना पर क्षेत्राधिकारी जमानिया वह कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह मय पुलिस बल व पीएसी के साथ स्थानीय नगर के क़ानूनगो मुहल्ला (कसाई मुहल्ला) वार्ड नं0 8 में जा धमके और लगभग दर्जन भर घरों की तलाशी शुरू कर दी।जिसमे कई घरों से भारी मात्रा में लगभग 44 कुंतल गोमांस,आधा दर्जन गोवंश ,गोवंशों का 21 खाल,12 खुर तथा गोकसी करने का उपकरण चाकू,चापड़ तथा तराजू भगोना सहित 10 पशुतस्कर व 2 महिला पशुतस्कर को हिरासत में ले लिया गया।कुछ पशुतस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का प्रयास जारी है।हिरासत में लिए गए तस्करो से पुलिस का पूछ ताछ जारी है। कोतवाली प्रभारी बंदना सिंह ने बताया कि बरामद किए गए लगभग 44 कुंतल गोमांस को नष्ट कर दिया गया है।और सभी गोवंशों को पशु आश्रय केंद्र भेज दिया गया।हिरासत में लिए गए पशुतस्करों से पूछताछ की जा रही है।गोमांस का सेम्पल जांच हेतु मथुरा भेज जाएगा।