ताजातरीन

भांवरकोल थाना क्षेत्र में 91 वीं बटालियन रैपिड एक्शन फ़ोर्स के कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में 7 दिन का भ्रमण एवम परिचीतीकरण अभ्यास

भांवरकोल । केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार, लखनऊ में तैनात 91 वीं बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स के कमाण्डेन्ट श्री अमिताभ कुमार के मार्गदर्शन एवं श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक कमा. के नेतृत्व में A/91 बटालियन आर. ए. एफ. का जनपद ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश का भ्रमण एवं परिचीतीकरण अभ्यास का दिनांक 23/05/22 से 25/05/22 तक का कार्यक्रम है, इसी क्रम में आज दिनांक 23 मई को A/91 बटालियन आर. ए. एफ. के प्लाटून द्वारा थाना भांवरकोल के थानाध्यक्ष श्री वागीस बिक्रम सिंह तथा निरीक्षक सुभाष प्रसाद, स0 उप निरीक्षक राजा राम , हरिशरन एवं थाने के उप नि0 बृजेश मिश्र पुलिस दल के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांवों व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण व परिचितिकरण किया गया ताकि किसी भी विषम परिस्थितियों में बल इन इलाकों में शीघ्र पहुँच कर कार्यवाही कर सके। इस मौके पर कमान्डेंट अमिताभ कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र का भ़मण कर पुरे थाने का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। जिससे किसी भी परिस्थिति में हमारे रैपिड एक्शन फोर्स के जवान समय रहते मौके पर पहुंचकर त्वरित एक्सन कर सकेंगे। ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निबटा जा सकेगा।इस मौके पर थानाध्यक्ष वागिश बिक़म सिंह,एस आई बृजेश मिश्रा सहित सभी थाने के अन्य एसआई सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: