भांवरकोल पुलिस ने फरार चल रहे चार वारंटियों को किया गिरफ्तार

भांवरकोल । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में स्थानीय भांवरकोल पुलिस ने अदालत द्वारा जारी वारन्ट के बावजूद काफी अर्से से फरार चल रहे कुल चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी वारन्टी छोटू यादव, मूसन यादव, रमेश यादव एवं छोटे लाल इसी थाना क्षेत्र के लोचाईन गांव के रहने वाले हैं।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार चारों के खिलाफ एस टी एस सी अदालत द्वारा गैरजमानती वारंट जारी था। इसके बावजूद वह काफी समय से फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिली कि चारों आरोपी घर पर मौजूद हैं। सूचना मिलने मौके पर थाने के एस आई रविप्रकाश अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।सभी को सम्बन्धित अदालत में पेश कर दिया गया है।