भांवरकोल पुलिस ने दस हजार इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार

भांवरकोल । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध पशु तस्कर एवं दस हजार का इनामिया अपराधी को सोमवार की सुबह वीरपुर मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार पशु तस्कर जोगेन्दर गुप्ता इसी थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय थाने के एसआई रवि प्रकाश एवं हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाने में गोकशी का अपराधी वांछित अपराधी एवं 10 हजार का इनामी वीरपुर मोड़ पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर उसने अपना नाम जोगेन्दर गुप्ता वीरपुर बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गौ तस्कर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध था। पुलिस को इसकी काफी अरसे से तलाश थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर दस हजार का नकद का इनाम भी घोषित कर रखा गया था। जिसे आज गिरफ्तार कर कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एस आई रविप्रकाश, शुभम सिंह, देवेंद्र यादवचन्द्रभान बिन्दु, पि़यंका राव,एकता देवी आदि कांस्टेबल शामिल रहे।