भांवरकोल पुलिस ने अवैध असलहों के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

भांवरकोल । स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे के जोगा मोड़ के पारो अंडर पुलिया के पास से तीन बदमाशों को दो अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत़ में सांदिग्ध ब्यक्तियों एवं वांछितों की तलाश में जोगा अंडरपास पारो के पास भ़मणशील थे।इसी बीच सांदिग्ध युवकों को रोककर पुछताछ की। तलाशी लेने पर एक युवक संदीप के पास 315 बोर का अवैध तमंचा दो जिन्दा कारतूस एक अदद प्लास तथा एक पेचकस बरामद किया गया।जबकि दो अन्य युवक रविशंकर उफ़ सूरज एवं कृष्णा कुमार को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक इसी थाना क्षेत्र के रेवसडा़ गांव के निवासी हैं। उनके खिलाफ बलवा सहित मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपियों को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।