भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद एवं कावड़ यात्रा पर्व,पुलिस अधीक्षक ग्रामिण राजधारी चौरसिया

अजित सिंह
नगसर । जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामिण राजधारी चौरसिया की अध्यक्षता मे थाना क्षेत्र के ग्राम नगसर नवाजु राय मे पंचायत भवन पर शांती समिति की बैठक आयोजित की गयी । जिसमे नगसर थाना प्रभारी तरून श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामिण राजधारी चौरसिया द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई की आगामी बकरीद का त्योहार और कावड़ यात्रा को भाईचारे से मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। यदि त्योहार मनाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क कर निराकरण करा सकते हैं।गांव में बिजली पानी और सफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। त्योहारों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति में निपटने के लिए तैयार हैं। बकरीद के अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे नगसर के मौलाना द्वारा लोगों से शांति पुर्वक त्योहार मनाने हेतु अपील की गई।