भदौरा रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

सेवराई। (गाजीपुर): दानापुर रेल मंडल के भदौरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट दलालों ने अब सक्रियता बढ़ा दी है। वहां पर वह सीधे आरक्षण काउंटर पर पहुंच जा रहे हैं और टिकट लेकर दलाली कर रहे हैं। क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर दलालों की उपस्थिति अब आम हो गई है। हालांकि आरपीएफ के लोग लगातार छापेमारी कर रहे हैं। दलाल पकड़े जा रहे हैं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। लाखों रुपये कीमत के रेलवे टिकट बनाने तो कभी बेचने का धंधा जारी है।
भदौरा रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर शुक्रवार को आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की और एक टिकट दलाल को पांच तत्काल टिकट के साथ दबोच लिया। छापेमारी के बाद टिकट दलालों में हड़कंप मच गया है।
आरपीएफ दिलदारनगर के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने भदौरा स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी की। टीम के छापेमारी करते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। भाग रहे एक व्यक्ति को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। उसके पास से दो 3 एसी का अदद तत्काल रेलवे आरक्षित टिकट जिसका कुल मूल्य 5460 रुपया, दो भरा हुआ और तीन सादा रेलवे आरक्षण मांग पत्र एक मोबाइल, आधार कार्ड नगद पांच सौ रुपए भी उसके पास से बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जंगबहादुर सिंह निवासी गांव सेवराई थाना गहमर बताया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर ने कहा कि होली के बीतने के बाद भीड़ होने के चलते टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। हर रेलवे स्टेशन पर टीम की नजर है। पकड़े गए टिकट दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
You must be logged in to post a comment.