भदौरा रेलवे क्रॉसिंग पर 3 घंटे तक लगा रहा जाम,जाम फंसे स्कूल वाहन, भूख प्यास से बच्चे रहे बेहाल

वाहन चालक बेतरकीब यातायात कर अन्य लोगों को भी मुसीबत में डाल देते हैं
सेवराई ।भदौरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार ट्रेनों के आवागमन के कारण करीब 3 घंटे तक लगा रहा जाम फंसे स्कूल वाहन, भूख प्यास से बच्चे बेहाल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बसों से रेलवे फाटक पहुंचे बच्चों को उस वक्त घंटों जाम में फंसना पड़ा जब अति व्यस्तम रूट के कारण लगातार ट्रेनों का आवागमन होता रहा।
इस बीच कुछ देर के लिए क्रॉसिंग खुलने पर छोटे वाहनों के द्वारा बेतरकीब होने पर जाम की स्थिति बन गई। घंटो जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी। वहीं छुट्टी के बाद घर जा रहे हैं बच्चे जाम में फंसकर भूख प्यास से बेहाल हो गए। इस बीच सेवराई तहसीलदार का वाहन भी जाम में फंसा रहा। सेवराई चौकी के पुलिस कर्मियो के द्वारा किसी तरह आवागमन सुचारू कराते हुए तहसीलदार के वाहन को बाहर निकाला जा सका। जबकि कड़ी मस्क्कत के बाद स्कूल वाहनों को जाम से निकला गया। शाम 5:00 बजे तक लोगों को जाम से निजात मिल सका।
रेलवे फाटक के आसपास लगाएं दुकानदारों को भी जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि यहां आए दिन जाम में फसकर वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस इस समस्या पर ध्यान नहीं देती। छोटे और बड़े वाहन चालक बेतरकीब यातायात कर अन्य लोगों को भी मुसीबत में डाल देते हैं। अगर कुछ वाहन चालकों को बेतरकीब आने जाने के लिए मना किया जाए तो वह मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। लोगों ने सुगम यातायात के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिस कर्मियों की पिकेट ड्यूटी लगाने की मांग की है। जिससे आम जनमानस को जाम के झाम से निजात मिल सके।
You must be logged in to post a comment.