ताजातरीन

भांवरकोल पुलिस ने 15 हजार के इनामिया को दबोचा

 

भांवरकोल । स्थानीय पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामिया आरोपी को सोमवार की भोर में क्षेत्र के तेतरिया मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी अमरीष राय इसी थाना क्षेत्र के मनियां गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ तेतरिया मोड़ पर वांछितों एवं सांदिग्ध ब्यक्तियों की तलाश में भ़मणशील थे।इस बीच तेतरिया मोड़ के पास एक सांदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर स्थानीय थाने में तीन बर्ष पूर्व 420 आईपीसी सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था।वह काफी दिन से फरार था। पुलिस ने उसपर 15 हजार का इनाम घोषित किया था।उसे आज गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अंम्बुज मिश्रा, चन्द्रभान बिन्द, देवेन्द्र यादव,,श्वेता सिंह,पि़ती पांडेय आदि शामिल रहे।।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: