बसुका गांव में नर्तकियों के साथ हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह बसुका गांव में नर्तकीयो एवं उसकी मां के साथ मारपीट कर घायल कर देने वाले वाले छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के बसका गांव निवासी मोनी खातून पुत्री रुब्बानी अली ने गहमर थाने में तहरीर दिया कि शनिवार की सुबह उसकी मां घर के बगल में कूड़ा फेंकने जा रही थी की गांव के ही अफजाल अली उर्फ चुन्नू पुत्र जुलेखा, विक्की एवं सिक्की पुत्रगण बिंदु खातून , शोएब पुत्र नरगिस, सब्बा खातून पुत्री परवेज एवं परवेज पुत्र यूसुफ ने उनकी मां के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । चीख-पुकार सुन जब दोनों बहने अपनी मां को बचाने गई तो इनको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया । पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर कुल 6 लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। किसी भी हाल में शांति व्यवस्था भंग नही होने दिया जाएगा और जो भी अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.