बसपा सांसद अतुल राय के 40 वां जन्मदिन पर युवा समाजसेवी गुड्डू बादशाह खान ने मरीजो में फल वितरण कर जन्मदिन मनाया

सेवराई। घोषी के बसपा सांसद अतुल राय के 40 वां जन्मदिन पर युवा समाजसेवी गुड्डू बादशाह खान ने मरीजो में फल वितरण कर जन्मदिन मनाया। तहसील क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी एवं प्रमुख युवा समाजसेवी गुड्डू बादशाह खान ने घोषी से बसपा सांसद अतुल राय के 40 वें जन्मदिन पर गरीबो असहायों की मदद करने के साथ ही एक निजी चिकित्सालय में जा कर वहाँ भर्ती मरीजो के बीच फल वितरण किये। उन्होंने कहा कि अतुल राय हमेशा गरीबो असहायों और मजलुमो की मदद के लिए आगे रहते हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर हम लोगो ने जरूरतमंदों के बीच फल एवं अन्य सामान वितरण कर उनके सलामती की दुआ मांगी।
इस दौरान अभिषेक गुप्ता, रिंकेश श्रीवास्तव ,राजू जायसवाल, असलम राईनी, दीपक सिंह, राकेश शर्मा, नदीम अंसारी ,बिट्टू वर्मा ,गोलू अग्रहरि,पंकज मद्धेशिया, मुस्तफा अंसारी ,प्रिंस,सूरज,गोलू आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.