बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

परिवार सहित गाँव मे मचा कोहराम,परिजनों के विरोध के कारण शव घंटो सड़क पर पड़ा रहा
सूचना पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई
सेवराई । थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास एक निजी विद्यालय की बस ने आगे से जा रहे बाइक को मारी टक्कर, बस के चक्के के नीचे आने से एक युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजनों के विरोध के कारण शव घंटो सड़क पर पड़ा रहा।
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित था। जिसके क्रम में देवल गांव निवासी शशांक सिंह उर्फ शिवम सिंह 14 वर्ष पुत्र मृत्युंजय सिंह अपने दोस्त अश्मित सिंह पुत्र अजय सिंह के साथ विद्यालय गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखने के लिए गया हुआ था। जहां से लौटते वक्त गुरुवार कोदोपहर करीब एक बजे मिश्रवलिया गांव के पास एक निजी स्कूल के बस चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार शशांक सिंह उर्फ शिवम सिंह सड़क पर गिर गया। गिरने के साथ ही बस का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि दूसरा युवक अश्मित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवारजनों सहित गांव के लोगों में कोहराम मच गया आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस को ग्रामीणों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। मृतक के परिजन एवं ग्रामीण एडीजी पुलिस से मिलने की बात पर अड़ गए। ग्रामीणों और पुलिस बातचीत के दौरान मृतक का शव घंटो सड़क पर ही पड़ा रहा।
गहमर पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सेवराई के कामाख्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज के आरोपी बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। और उपरोक्त स्कूल बस को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.