बरेंजी गांव में नहीं आते सफाई कर्मचारी, गंदगी से बजबजा रही नालियां

सेवराई। (गाजीपुर) : विकास खंड भदौरा के ग्राम सभा बरेंजी में महीनों से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है। जिससे गांव के रास्तों पर बनी नालियां पूरी तरह से जाम हो गई हैं। बजबजाती नालियों के चलते गांव में काफी गंदगी फैली हुई है। लोगों के घरों से निकला मुश्किल हो गया है, दूषित पानी और कीचड़ रास्ते पर फैला हुआ है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं, गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सचिव समेत ब्लाक के उच्च अधिकारियों से किया। इसके बाद भी सफाई कर्मी अपने काम के प्रति संजीदा नजर नहीं आ रहे है।
हर दिन एक नई बीमारियां जन्म ले रही हैं। इसकी रोक थाम एवं सुरक्षा का आधार साफ सफाई को भी मूल रुप माना गया है। सरकार भी साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चला रही है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के अनुसार सफाई कर्मचारी की तैनाती की गई है। बरेंजी निवासी अभिमन्यु कुशवाहा, अमर कुशवाहा, रामप्रवेश यादव, राम अवधेश यादव, हारून, कानिका, शकील आदि लोगों ने बताया कि गांव में तीन सफाई कर्मचारियों की तैनाती है लेकिन, महीनों से गांव में तैनात सफाईकर्मी नहीं आ रहे है। सफाईकर्मी गांव में सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए आते है। गांव में घूम कर अपना चेहरा दिखाकर चला जाता है। गांव की नालियां तो बजबजा ही रही है। सार्वजनिक स्थानों और हैंडपंपों के पास भी गंदगी फैली हुई है। रास्ते पर दूषित पानी और कीचड़ फैला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन समेत गलियों लगे कचरे के ढेर से निकलती बदबू और नालियों में पनपते मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं।
You must be logged in to post a comment.