बकरी चराने गई युवती की मगई नदी में मिली लाश, परिजनों ने ऊठाई जांच की मांग

मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के हाटा गांव के पास शनिवार को मगई नदी में 40 वर्षीय विवाहिता युवती के डूबने से मौत हो गई। यूवती को डूबते देख वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया जिससे मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके साथ ही कुछ मछली मारने वाले ग्रामीणों ने नदी में कूदकर यूवती को बाहर निकाला। लेकिन नदी से बाहर निकालने में देर हो जाने के कारण युवती की डूबने से मौत हो गई थी। इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दिया मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने युवती के शव को लेकर थाने आए। इसके बाद उन्होंने यूवती के बारे में पूछताछ शुरू किया पता चला कि मृतक युवती परसा गांव निवासी रासबिहारी बिंद की पत्नी जया देवी 40 वर्ष है। शिनाख्त होने के बाद उन्होंने मृतिका के परिजनों को तत्काल घटना की सूचना दी जिस पर परिवार के औरतें एवं अन्य सदस्य रोते बिलखते थाने पहुंचे। जो प्रतिदिन की भांति अपनी बकरियों को लेकर नदी के किनारे खेतों में चराने जाती थी कि आज भी वह नदी किनारे अपनी बकरियों को लेकर चराने गई थी कि अचानक नदी के गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतिका के पति रासबिहारी बिंद बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है इसके साथ ही रासबिहारी की एक पुत्र और दो पुत्रियां भी हैं जो गांव पर ही अपने मां के साथ रहती हैं। रासबिहारी के बड़े भाई रमाशंकर बिंद ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में लिखित सूचना देखकर अचानक जया देवी के नदी में डूब कर मौत हो जाने के कारणों का खुलासा करने की मांग की है। वही कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि जया देवी के नदी में डूबने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।