बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सेवराई। गहमर कोतवाली पुलिस ने बिहार बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के पास से नाबालिग युवती भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
जिले में हुए विभिन्न थानाध्यक्षों के फेरबदल के बाद गहमर कोतवाली का प्रभार संभाले पवन उपाध्याय ने शनिवार की शाम अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए बिहार बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी।
गहमर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस संबंधित आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए सर्च अभियान में जुटी हुई थी। कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला की थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर गहमर कोतवाली पुलिस ने देवल बिहार बॉर्डर के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान ग्राम बरेजी मे बने दुर्गा मन्दिर के पास से एक संदिग्ध को नाबालिक युवती के साथ घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से नाबालिक पीडिता/अपहृता को बरामद किया गया।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा निवासी सायर थाना गहमर जनपद गाजीपुर बताया। जिसके विरुद्ध गहमर कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 192/22 धारा 363, 366 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SHO पवन कुमार उपाध्याय थाना प्रभारी थाना गहमर, उप निरीक्षक रामबाबू सिंह चौकी प्रभारी देवल, कांस्टेबल अंकित कुशवाहा, अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को नाबालिक युवती के साथ घेराबंदी कर दबोच लिया गया है। जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवती को मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.