बाबा संत शिरोमणि गणिनाथ का हुआ मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा

सेवराई। (गाजीपुर): बगौरा पोखरा करहिया पर नव निर्मित मध्यदेशीय वैश्य कानू समाज के कुलदेवता बाबा गणिनाथ मंदिर में बनारस से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा गणिनाथ की मूर्ति स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा पूजा अर्चना के दौरान संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। पूजा-पाठ में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई। सभी सुपती-मौनी में नैवेद्य लेकर बाबा गणिनाथ की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहीं थीं। संत की मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा गणिनाथ भगवान शिव के अवतार थे। जो पृथ्वी पर आपसी बैमनस्य, पाप को दूर करने के लिए यहां पर अवतार लिए। आपसी भेदभाव में समाज टूट रही थी। जिसे एकजुट किया और सामाजिक कुरीतियों को भी मिटाया। भगवान शिव का अवतार बताते हुए कहा गया कि कुरीतियो को मिटाया। तत्पश्चात दूर सुदूर इलाकों से आए वैश्य कानून समाज के लोग को प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौकेपर मोतीचंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, धनंजय कुमार, डां एके गुप्ता, डां कृष्णानंद गुप्ता, हरिद्वार गुप्ता, नायक गुप्ता, वंशीधर, रामाशंकर फौजी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता सहित समस्त वैश्य परिवार उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.