ताजातरीन
बारा फीडर की आज से बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

सेवराई। तहसील क्षेत्र के बारा विद्युत फीडर से विभिन्न गावो में जाने वाली विद्युत आपूर्ति आगामी 19 जून से 24 जून सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी।
बता दे कि 220 के वी रसड़ा भदौरा डी सी लाइन के लोकेसन संख्या 15/0 से 15/ 1 के बीच तार खींचने ( स्ट्रींगिंग) का कार्य दिनांक 19 जून से 24 जून तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक प्रस्तावित है। इस वजह से 33/11 के वी ए विद्युत उपकेंद्र बारा से पोषित सभी ग्रामीण फीडरों की आपूर्ति आगामी 19 जून से 24 जून तक सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त बात की जानकारी सहायक अभियंता (अनु) विकाश शर्मा ने दी।