बारा गांव के युवक का मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत,मचा कोहराम

सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव के निवासी एक युवक का मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत के पश्चात शव के घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि बारा गांव निवासी बृजेश राम पुत्र अम्बिका राम (22 वर्ष) शनिवार को किसी कार्य से मोहम्मदाबाद गया हुआ था।बलिया सडक मार्ग से अपने घर के लौटते समय भाँवकोल थाना अंतर्गत रास्ते में तेज रफ्तार बोलोरो द्वारा धक्का लगने के पश्चात वह बुरी तरह से घायल हो गया और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। आनन फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति नाजुक होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। और इलाज चल रहा था कि सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई और परिवारीजन शव लेकर घर वापस आ गये। इसकी सूचना मिलने पर भाँवरकोल पुलिस शव को घर से पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले गयी। मृतक परिवार में सबसे छोटा था और परिवार की सारी जिम्मेदारी इसी पर थी। इसकी मृत्यु के बाद परिवारीजनों पर दुखो का पहाड टूट पड़ा है। इस खबर को सुनते ही वृजेश के घर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।