आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ कर्मियों की बाइक रैली का जोरदार स्वागत

–स्टेशन प्रबंधक एन ए खान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
प्रेम कुमार
दिलदारनगर(गाजीपुर)।आजादी के अमृत महोत्सव के लिए पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल से रेल सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा निकाली गई बाइक रैली रविवार को जब स्थानीय रेल परिसर में पहुंची तो आरपीएफ के जवानों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।बाइक रैली में शामिल जवानों को माल्यार्पण करने के साथ साथ जलपान करा कर स्टेशन प्रबंधक एन ए खान ने हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।
इस बाइक रैली में शामिल द्वारा रेलवे ट्रैक के इर्दगिर्द पड़ने वाले गांव में जाकर रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।इस मौके पर जीआरपी के उपनिरीक्षक शिवसागर भी मौजूद रहे।स्वागत करने में स्थानीय आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक बालगंगाधर, उपनिरीक्षक नवीन कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह यादव के अलावा रेल सुरक्षा बल सदस्य मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.