ताजातरीन
अवधूत संत बाबा तुकाराम जी का निर्वाण दिवस बड़े ही श्रद्धा से मना,

दिलदारनगर।अघोर सेवा मंडल द्वारा संचालित स्थानीय गिरनार आश्रम परिसर में अवधूत संत बाबा तुकाराम महाराज निर्वाण दिवस मंगलवार को मनाया गया।जिसमें सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर बाबा के समाधि पूजन के पश्चात पुष्पमाल अर्पित कर बड़े ही श्रद्धाभाव से शीश नवाया पूर्व विधायक सुनीता सिंह भी आश्रम पहुंच बाबा की समाधी पर पुष्प अर्पित कर प्रसाद ग्रहण की।दोपहर को आयोजित भंडारे में सैकड़ों की संख्या में आश्रम में पधारे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस कार्यक्रम के दौरान संत बाबा ओम राम,संस्था सचिव वेदप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश कश्यप के अलावा आश्रम परिवार के सदस्यों द्वारा सेवादारी की गई।