अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ चला पुलिसिया अभियान

सेवराई(गाज़ीपुर)। अवैध पार्किंग स्थल के कारण हो रहे जाम और सड़क हादसों को लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमल करते हुए जिलाधिकारी एम पी सिंह की अवैध वाहन स्टैंडों के हटाये जाने की हिदायत पर रविवार को मुकामी पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी टीम के साथ भदौरा तिराहा पर पहुंचे।उन्होंने ताड़ीघाट बारा मार्ग नेशनल हाईवे 124 सी पर अवैध रूप से बने टेम्पो स्टैंड से खड़े वाहनों को हटवाया।पुलिस ने भदौरा तिराहे से बस स्टैंड, यूनियन बैंक,ढाबा और रेस्टोरेंट के सामने खड़े वाहनों को बलपूर्वक लगने वाले अवैध वाहन को हटवाया।पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन चालकों में खलबली मची रही।साथ ही अशोक कुमार तिवारी ने भविष्य में अवैध वाहन स्टैंड संचालन करने वाले लोगो पर सख्ती से निपटने की चेतावनी भी दी।इस पुलिसिया कार्रवाई से अवैध वाहन स्टैंड संचालन करने वालों में खलबली मच गई।
You must be logged in to post a comment.