अवैध तमंचा के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

भांवरकोल । स्थानीय पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस फखनपुरा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार युवक पियूष पांन्डेय गा़म बलेसडी़ थाना कासिमाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष वागिश बिक़म सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह दस बजे उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के पुवांच्चल एक्सप्रेस के फखनपुरा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक मौके के लिए पहुंचे। जैसे ही पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर 315 बोर का एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक के साथ कांस्टेबल सुभंग सिंह शामिल थे।