अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

सेवराई। गाजीपुर पुलिस के द्वारा अपराधियों पर नकेल करते हुए लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिससे अपराधियों के हौसले डगमगा गए हैं। थाना नगसर हाल्ट पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को आवाज तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलीस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल पर्यवेक्षण में नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र करते हुए बगड़हा पुल के पास से चेकिंग के दौरान बहादुरपुर की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति के पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा व एक अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0026/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम अजीत राय पुत्र अजय राय निवासी ग्राम नगसर मीरराय थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष बताया। जिसकी जमा तलाशी लेने पर उसके पास एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर, एक अदद कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ जितेंद्र कुमार थाना नगसर हाल्ट ,कांस्टेबल सौरव कुमार, रूद्र प्रताप सिंह, सुरेश यादव आदि शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.