अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा,कार्रवाई से कब्जा करने वालों में अफरा-तफरी मची रही

ग़ाज़ीपुर। सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा के साथ ही माफियाओं द्वारा अवैध तरीके कराए गए निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त करने और अवैध तरीके से अर्जित भूमि-सम्पत्ति को कुर्क करने का क्रम जारी है। इसी क्रम में रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के बिराइच गांव में बंजर की जमीन किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा। राजस्व टीम की मौजूदगी में कुछ ही देर में निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई की ग्रामीणों में चर्चा होती रही।
सदर तहसील के बिराइच गाव में बंजर की जमीन पर गांव निवासी शाहिन, सुहेल और शकील ने घर बनाकर कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत गांव निवासी माहताब सिद्दीकी ने की थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर जिधाधिकारी के निर्देश पर रविवार को राजस्व टीम बुलडोजर और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। इसकी जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। कुछ ही देर में बुलडोजर ने अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई से कब्जा करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। सदर तहतीस के कानूगो आनंद कुमार, लेखपाल राजू कुमार, मुसाफिर, मनीष, आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल रहे। इस कार्रवाई की ग्रामीणों में चर्चा होती रही।