ताजातरीन

अवैध मिट्टी खनन कर रहे जेसीवी और ट्रैक्टर सीज

सेवराई। तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस ने कारवाई करते हुए एक जे सी वी एवं एक ट्रेक्टर ट्राली को सीज किया।
बुधवार को गहमर प्रभारी पी पी एस विधि भूषण मौर्य को सूचना मिली कि गहमर फ़क़ीरपुर के पास एक जगह अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। पुलिस ने उक्त जगह पर तुरंत दबिश दे कर मिट्टी खनन कर रहे मौके से एक जे सी वी एवं एक ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली लाया गया। जेसीबी चालक द्वारा भूमि मालिक का नाम बताए जाने पर उनको थाने बुला कर अनुमति पत्र मांगी गई तो उनके द्वारा अनुमति नही दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने उक्त वाहन को सीज कर दिया। इस संबंध में पी पी एस विधिभूषण मौर्य ने बताया कि गहमर के अजय सिंह द्वारा बिना अनुमति लिए तालाब खुदवाया जा रहा था। जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ कर कोतवाली गहमर में खड़ा करके खनन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचित कर दिया गया है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: