अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार

जमानिया। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के पांडेय मोड़ के पास से दो तस्करों को लगभग तीन किलो गांजा व सोलर प्लेट के साथ गिरफ्तार कर ज़ेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपनिरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान दिन में करीब एक बजे क्षेत्र के पांडेय मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस उसकी तरफ बढ़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने बिना समय गवांए घेरेबंदी कर दबोच लिया। उनके पास से दो किलो छ सौ ग्राम अवैध गांजा और तीन सोलर प्लेट बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की गिरफ्त में आए तस्करों ने अपना नाम दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी संतलाल ठठेरा और स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के होलिका मुहल्ला के वार्ड नंबर-11 निवासी दीपक कुमार गुप्ता बताया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कांस्टेबल पवन कुमार मिश्रा आदि शामिल थे।