अपात्र जल्द ही कर दे कार्ड का सरेंडर: एस डी एम सेवराई

सेवराई। जिलाधिकारी के निर्देश पर राशन कार्डो का सत्यापन राजस्व लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया जा रहा है। जिसमें अपात्र पाए जाने वाले राशन कार्ड का निरस्तीकरण किया जाएगा। और पात्र व्यक्तियों का चयन करके उनकी जगह पर राशन कार्ड बनाए जाएंगे । इस संबंध में एस डी एम सेवराई राजेश चौरसिया ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास या उनके परिवार में किसी भी सदस्य के पास चार पहिया वाहन ,पक्का बड़ा मकान, मोटरसाइकिल, 5 केवीए का जनरेटर ,शस्त्र लाइसेंस अथवा कोई व्यवसाय होगा ऐसे व्यक्ति अपात्र होंगे। उनके राशन कार्ड का सत्यापन करके उनका नाम निरस्त किया जाएगा । इसके पश्चात भी यदि कोई अपात्र पाया जाता है तो उनके राशन कार्डो का निरस्तीकरण करके उनसे अभी तक प्राप्त राशन की वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी। सभी ग्राम पंचायतों में खुली बैठक की जा रही है जो ग्राम सभा में खुली बैठक सोमवार को नहीं हो पाएगी उसको 17 और 18 में खुली बैठक करके सभी अपात्र व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड से निरस्त किया जाएगा। जिससे कि जो पात्र व्यक्ति हो उसका राशन कार्ड बन सके ।जांच के दौरान राशन कार्ड अपात्र पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.