अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अधिकारी बन कर समाज का नाम रोशन कर रही हैं महिलाएं

मुहम्मदाबाद।महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति के तहत ग्राम सभा हरिबललमपुर उर्फ अलावलपुर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आज के परिवेश में महिलाओं के प्रति जो लोगों की गंदी सोच है उसे बदलने की जरूरत है हम सबके घर में मां बहन होती हैं इसलिए प्रत्येक महिलाओं को मां बहन की नजरों से देखना एवं आदर देना चाहिए। वर्तमान समय में महिलाएं पूरे देश में हर एक उपलब्धि मुकाम हासिल कर रही हैं। इन महिलाओं में से कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तो कोई आईएएस अधिकारी बन कर देश एवं समाज वह परिवार का नाम ऊंचा कर रही
हैं। इसके साथ ही समाज की सभी महिलाओं को सचेत होकर समाज के बीच अपने आप को स्थापित करने की जरूरत है इसमें हम सभी प्रशासन के लोग हर तरह से आप सब की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे । आप सभी महिला महिला हेल्प नंबर की सहायता ले सकती हैं थाने मैं भी महिला हेल्प एक्स बनाया गया है जहां महिला पुलिसकर्मी आपकी हर एक समस्याओं को सुनने के लिए हमेशा तैयार है।कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने सब का आभार जताया। इस मौके पर भरत यादव, गुड्डू पंडित, अनिल यादव, मनु चौधरी मास्टर अनिल यादव संतोष चौधरी रमाशंकर चौधरी गोपाल चौधरी गोरी चौधरी आदि काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।