ताजातरीन
अनियंत्रित बाईक पलटने से तीन युवक घायल

सेवराई।रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साईताबन्ध के समीप ताडीघाट बारा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित बाईक पलटने से तीन युवक घायल हो गए।
जानकारी अनुसार बाइक से तीन युवक बारात में जा रहे थे कि रेवतीपुर साइत बांध के पास हाईवे पर गिराए गये गिट्टी से टकराने अनियंत्रित होकर पलट गये, जिससे बाइक सवार विनय मद्देशिया 25, दीपक राम 24 , और अखिलेश यादव 23 घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेंजवाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। जिनमें से विनय मद्देशिया की हालत खराब देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। रेवतीपुर थाना अध्यक्ष ने लाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है घायल तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।