अमानवीयता: पुलिस चौकी के समीप सड़क पर घंटो पड़ा रहा महिला का शव

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के करजही गांव में मंगलवार की दोपहर मानवीय संवेदनाओं को तार तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां स्टेशन पुलिस चौकी से महज 3 सौ मीटर की दूरी पर NH 24 सड़क किनारे स्थित एक बंद दुकान के पास एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव घंटो पड़ा रहा। मृत वृद्ध महिला नीला सफेद रंग की साड़ी, सफेद
रंग का ब्लाउज व हांथों में हरे रंग की चूड़ियां पहनी हुई है। जिसकी अभी
तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।हालांकि लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली सहित स्टेशन चौकी पुलिस को दी। मगर एक घंटे बीतने के बाद भी मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुँचा। जो कहीं न कहीं मानवीय संवेदनाओं के प्रति पुलिसकर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है। लोगों ने
बताया कि उक्त मृतक महिला कबाड़ बीन कर अपना जीवन यापन करती थी और पिछले दो दिनों से घटनास्थल पर ही पड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे तक वह जीवित अवस्था में थी।आशंका जताई जा रही है कि लू लग जाने के कारण उक्त अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हुई होगी। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए स्टेशन पुलिस चौकी को सूचना दे दी गयी है।
You must be logged in to post a comment.