अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में घायल बच्चे को देखकर राह से गुजर रहे उतरौली गांव निवासी विपुल सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बच्चे को गोद में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेवराई चौकी पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी अनुसार सेवराई गांव निवासी नसीम उर्फ भिखर 33 वर्ष पुत्र तई दर्जी अपने भतीजे इदु 10 वर्ष पुत्र रुस्तम के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था यह भी भदौरा बस स्टैंड से आगे महावीर मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। सर में गंभीर चोट लगने के कारण जहां नसीम उर्फ बिखर की मौके पर ही मौत हो गई वही मोटरसाइकिल पर बैठा 10 वर्षीय ईदू लहूलुहान होकर छटपटाने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी उधर राह से गुजर रहे अतरौली गांव निवासी विपुल सिंह ने मानवता का मिसाल पेश करते हुए घायल बच्चे को गोद में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य भदौरा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।