अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दागा फ़ायर, बाल-बाल बचा बालक,तफ़्तीश में जुटी पुलिस

करीमुद्दीनपुर।स्थानीय बाजार में गुरुवार की रात नौ बजे अचानक अफरा तफरी मच गयी जब किशोर ऋषु गुप्ता पर अज्ञात नकाबपोश ने तीन फायर किए।ऋषु गुप्ता ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी।सूचना पर थानाध्यक्ष फोर्स समेत मौके पर पहुंचे पीड़ित का बयान लेकर अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटे।ज्ञात हो कि रात को ऋषु के पिता रमेश गुप्ता अपनी मिठाई की दुकान बंदकर उसके ऊपर स्थित आवास में चले गए और उनका पुत्र ऋषु नीचे खड़ा था तभी एक बाइक सवार नकाब पोश उसका नाम पुकारा जब वह उसके नजदीक आया तो अचानक पिस्तौल तान दी इससे पहले की फायर करता ऋषु भागने लगा।नकाबपोश ने उस पर लगातार तीन फायर कर किया।किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाया।थानाध्यक्ष जितेंद कुमार ने बताया कि मामले में लगातार दबिश दी जा रही है।दोषी शीघ्र गिरफ्तार होंगे।
You must be logged in to post a comment.