आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र पथरा को अवैध अतिक्रमण से कराया गया मुक्त

सेवराई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के क्रम में आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र पथरा को अवैध अतिक्रमण से मुक्त
कराए गया। इस दौरान वहां वहां अफरा-तफरी फैल रही।
जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न गांव में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। जिसमे गांव के लोगों को दूर ना जा कर अपने ही गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके एक के बंदोबस्त किए गए थे। इसके लिए बकायदा वहां एएनएम की तैनाती भी की गई थी लेकिन विभागीय लापरवाही और देखरेख के अभाव में कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र पथरा भवन को अतिक्रमण कर लिया गया था कई बार विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण कार्यों के द्वारा उसे खाली नहीं किया गया। जिस पर शासन के आदेश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद के नेतृत्व में पहुंचे स्वास्थ्य टीम ने पुलिस की सहायता से जबरदस्ती अतिक्रमणकारियों को भवन से बाहर निकलवा दिया साथी चेतावनी दी अगर उनके द्वारा कोई अतिक्रमण कार्य किया जाता है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि स्वाद विभाग के भवन में अतिक्रमण कारी महिला के द्वारा विगत कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था। जिसे बार-बार नोटिस देने के बावजूद उसके द्वारा खाली नहीं किया गया। आज गुरुवार को दिए गए समय अवधि पूरा होने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त भवन को खाली कराया गया है। जहां एएनएम की तैनाती कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
You must be logged in to post a comment.