ताजातरीन
आर ए फ की टीम ने पुलिस बल के साथ किया गश्त

करीमुद्दीनपुर। स्थानिय थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र दूबिहा मोड तिराहे व लठठूडीह मे सोमवार की शाम पुलिस बल वआर ए फ टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर शान्ति व सुरक्षा का भरोसा दिया। तिराहे पर मौजूद संम्भान्त लोगों से आर ए एफ के निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने मिलकर परिचितिकरण कर जनता का हौसला अफजाई किया।
निरीक्षक ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश पर गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भ्रमण कर जनता को अमन चैन कायम रखने का संदेश प्रसारित करना है।
इस मौके पर एस आई मंशा राम गुप्ता व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।