आखिर किस वजह से था वो दुखी, कि ट्रेन से कट कर ली खुदकुशी,

दिलदारनगर(गाजीपुर)।सब कुछ समान्य था। स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म पर बुधवार की सुबह ट्रेनों का रुकना यात्रियों का चढ़ना उतरना लगा हुआ था।तभी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सुबह करीबन 7:55 बजे अप सीमांचल एक्सप्रेस ठहरती है और जब ट्रेन खुलती है तो अप लूप लाइन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर बैठा पीली टी शर्ट, काला पैंट और पैरों में नीले रंग का हवाई चप्पल पहना लगभग 32 वर्षीय युवक अचानक उठता है और तेजी से प्लेटफार्म नंबर 3 से चलती ट्रेन की ओर लपकता है।युवक के खौफनाक इरादे को भांप कर एक युवक दौड़ कर उसे पकड़ने की कोशिश तो करता है किंतु आत्महत्या का जुनूनी युवक चलती ट्रेन की पटरी के अंदर घुस जाता है और ट्रेन के पहिए की जद में आने से कमर के आघे हिस्से सहित दायां पैर कटकर अलग हो जाता है।इस अप्रत्याशित घटना से भौचक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और लोगों में कयासबाजी का दौर शुरू हो जाता है।घटना की जानकारी कार्यरत स्टेशन मास्टर को मिलने पर इसकी जानकारी मेमो के द्वारा जीआरपी चौकी को दी जाती है तो जीआरपी चौकी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह युवक के शव को सहयोगियों के कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट जाते हैं किंतु लाख कवायद के बाद भी मृत युवक युवक कौन था और कहां का था ज्ञात नहीं हो सका।इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी चौकी प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर युवक के शव को फिलहाल शिनाख्त के लिए रखा गया है। मृतक के पास से कोई ऐसी चीज भी बरामद नहीं हुई कि जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके।
You must be logged in to post a comment.