ताजातरीन
आगामी त्योंहारों को लेकर पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति का किया बैठक

गाजीपुर । एसपी रामबदन सिंह द्वारा आगामी त्योंहारों के दृष्टिगत पुलिस लाइन गाजीपुर में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की मीटिंग की गई। सभी धर्म गुरुओं से आगामी त्योहारों को शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने के लिए सभी से अपील की गई। एसपी द्वारा ये भी बताया गया कि त्योहारों पर पुलिस फोर्स पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहेगी। सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। मीटिंग में एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत संबधित अधिकारी भी शामिल रहे ।