ताजातरीन

74वें गणतंत्र दिवस पर तहसील मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालय सहित क्षेत्र मे सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर किया गया ध्वजारोहण

तहसील मुख्यालय पर ध्वजारोहण के बाद
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कार्यालय पर
स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में
दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान ने किया ध्वजारोहण
विकास खण्ड भदौरा

सेवराई। तहसील क्षेत्र में 74वें गणतंत्र दिवस पर भदौरा ब्लाक मुख्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानो मे किया गया ध्वजारोहण।
जानकारी अनुसार 74वें गणतंत्र दिवस पर सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान भदौरा ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि औरंगजेब खान व खंड विकास अधिकारी भदौरा राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करते हुए महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। सेवराई तहसील मुख्यालय पर एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए 3 स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया।वही एसडीएम द्वारा अच्छे कार्य करने वाले तहसील कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कार्यालय पर सीडीपीओ एजाज अहमद, राजकीय पशु चिकित्सालय भदौरा पर पशु चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार, स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार दुबे एवं प्रबंधक उमाशंकर सिंह, दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान ने ध्वजारोहण करते हुए मौजूद लोगों में मिठाइयों का वितरण किया। सिटी मांटेसरी स्कूल घोसवल, संत श्री राम शर्मा अचार्य कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: