ताजातरीनराष्ट्रीयशिक्षासाहित्य

40 मंचीय कवि ‘काव्यरथी सम्मान’ से सम्मानित

इंदौर: लॉक डाउन काल के दौरान जनमानस को अवसाद से मुक्त करने की दिशा में ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ द्वारा ‘एक युद्ध : अवसाद के विरुद्ध’ चलाया गया, जिसके अंतर्गत कवि मुकेश मोलवा एवं कवि हिमान्शु भावसार हिन्द के फ़ेसबुक पृष्ठ से लाइव कवि सम्मेलन आयोजित किए गए।

इस दौरान कवि सम्मेलन में सहभागी कवियों को काव्य मंच के राष्ट्रीय संयोजक-अध्यक्ष, ओज के हस्ताक्षरिय एवं राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा एवं संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ द्वारा ‘काव्यरथी सम्मान’ दिया गया।

इस सम्मान को प्राप्त करने वाले देश के विभिन्न प्रान्तों से कवि डिजिटल रूप से उपस्थित रहे, जिनमें दीपशिखा रावल, हेमन्त बोर्डिया, दीपक पारिख, राज शेखावत, प्रियंका राय, नरेंद्रपाल जैन, हास्य कवि सुनील व्यास,आयुषी राखेचा, पल्लवी त्रिपाठी, पुष्पेंद्र पुष्प, अनिल उपहार, हिमांशु भावसार, पंकज प्रसून, कुलदीप रंगीला, शंभुसिंह मनहर, संदीप सांदीपनी, सतीश शाश्वत, सरला शर्मा, नीरज निर्मोही, विपिन वत्सल, गौरव साक्षी, कमलेश शर्मा, प्रदयुम्न शर्मा, शुभम त्यागी, रोहित वीर, मुकेश आनंद भावसार, नरेंद गुप्ता, सुरेन्द्र भोला, प्रतीक सिंह चौहान, डिम्पल सानन, नमिता नमन, पंकज पंडित, विनोद विद्रोही, मनीषा सक्सेना, योगेंद्र सुन्द्रियाल, ऋतिका थपलियाल, बलराम बल्लू, शैलेन्द्र शैलू, अभिषेक दवे व क्रांति पाण्डेय सम्मिलित रहे।

ज्ञात हो कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा दिया जाने वाला ‘काव्यरथी सम्मान’ हिन्दी कवि सम्मेलन मंचों पर विशुद्ध हिन्दी कविता पाठ करने एवं मंचों के माध्यम से हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार करने के लिए दिया जाता है।

काव्यरथी सम्मान से सम्मानित सभी कवियों को संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कमल, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा, नितेश गुप्ता, जलज व्यास, हिमांशु भावसार हिन्द, देवेंद्र जैन आदि ने बधाइयाँ प्रेषित करके मनोबल बढ़ाया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: