1अगस्त से वोटर आईडी कार्ड होगा आधार से लिंक,घर,घर जायेंगे बीएलओ

सेवराई।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घर घर दस्तक अभियान चलाते हुए बीएलओ वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से कराएंगे लिंक। आने वाले लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची से स्वेच्छा से आधार लिंक कराने के लिए उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया व तहसीलदार अमित शेखर के द्वारा बीएलओ संग बैठक सेवराई तहसील सभागार में संपन्न की गई। बैठक के दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी के द्वारा सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्देशित किया गया कि 1 अगस्त से अभियान चलाते हुए अपने वार्ड के घर-घर जाकर लोगों को फार्म 6बी भरवाकर मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक कराना सुनिश्चित करें।
सेवराई उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने बीएलओ सुपरवाइजरो को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में सभी मतदाता सूची के मतदाताओं को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है। बताया कि पहले वर्ष में एक बार मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चलता था जो अब वर्ष भर में चार बार चलेगा।
चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पहल:-
चुनाव में पारदर्शिता लाने एवं फर्जी मतदान से बचने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पहल की गई है। जिसके क्रम में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सभी मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्देश जारी किया गया है। सभी बीएलओ व सुपरवाइजर अपने-अपने वार्ड में मतदाताओं से स्वेच्छा पूर्वक फार्म 6 बी भरवा कर वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें।
कर्मचारियों को चेताया कि किसी भी दशा में इस कार्य में हीला हवाली व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ससमय कार्यों को पूरा कर डाटा फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। अगर किसी के द्वारा कार्य में हीला हवाली या लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ दंडात्मक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.