ज़मीनी विवाद सुलझाने के लिए लेखपाल द्वारा पैसा लिए जाने का वीडियो हुआ वायरल

सेवराई। जमीनी विवाद सुलझाने के लिए लेखपाल ने पीड़ित पक्ष से लिए ₹9000 वीडियो हुआ वायरल। एसडीएम ने शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार को सौंपी जांच।
जानकारी अनुसार सेवराई तहसील क्षेत्र के भतौरा गांव निवासी किरण देवी पत्नी मानिकचंद राम ने शपथ पत्र के साथ एसडीएम रमेश मौर्या से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उनके विपक्षी गण के साथ आराजी नम्बर 325 पट्टे की जमीन को लेकर एक विवाद चला आ रहा है। जिसमें लेखपाल दानिश रईस व राजस्व निरीक्षक राकेश राय ने निस्तारण के लिए ₹10000 की डिमांड की। पीड़ित ने किसी तरह ₹9000 की भुगतान कर दी। उसके कुछ दिन बाद पुनः ₹25000 की मांग रखी गई लेकिन पीड़ित पक्ष द्वारा असमर्थता जताने पर संबंधित लेखपाल ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई करते हुए दीवाल गिरवा दिया। इस पूरे प्रकरण में पैसे देते हुए का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार घनश्याम को जांचकर आख्या देने की बात कही है। वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित लेखपाल अपने को बचने को तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने शपथ पत्र के साथ उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी एवं सीएम पोर्टल पर शिकायत करते हुए संबंधित लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनके जमीन में जबरदस्ती रास्ता बनाया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.