सड़क सुरक्षा के तहत छात्राओं को दिलाई गई शपथ: ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरूक

.ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरूक, नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगो को जागरूक करेंगे छात्र छात्राए.
सेवराई । देश में प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे में अनेक लोगो की असमायिक निधन हो जाती है। जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित हैं। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के आंकड़े को रोकने के लिए सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
शासन के निर्देश पर सेवराई के स्व चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई के छात्र छात्राओं को मंगलवार को शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा एवं जन-जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्राओं को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए अन्य लोगों को भी नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प दिलाने की अपील की। जिससे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके। प्रभारी प्राचार्य अरबिंद कुमार दुबे ने सड़क के नियमों, चार पहिया वाहन चालकों से गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट लगाने की भी अपील की।
इन बिंदुओं पर दिलाई गई शपथ-
सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखें। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराए। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएँ। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात न करें। हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दे। सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहे।
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. डी एन राय, डॉ. धनंजय, डॉ. कृष्ण मोहन पांडेय, डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ विनोद कुमार ओझा, डॉ परवेज आलम खान, डॉ डीके राय, डॉ श्वेता गुप्ता, नीतू उपाध्याय, आरती पासवान, मुख्य लिपिक सूर्य प्रकाश बिट्टू, रोशनी, अमरजीत, अंकित सिंह, निधि, ज्योति, प्रतिभा, अफसाना सहित अन्य शिक्षक एवं महाविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.