ताजातरीन
श्रद्धालुओं ने निकाला पालकी यात्रा

सेवराई।तहसील के स्थानीय बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा निकाली।
भदौरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा निकाली। यात्रा में श्रद्धालु ढोल नगाड़े और बाजों के साथ बाजार के विभिन्न प्रमुख स्थानों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचे। इस दौरान पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने देवी गीत गाते हुए मां की प्रतिमा के ऊपर पुष्प वर्षा करते रहें।