Qries
ताजातरीन

शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन माँ कामाख्या धाम पर दर्शन के लिएश्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा

गहमर। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर पूरे दिन दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। स्थानीय क्षेत्र के अलावा समीपवर्ती बिहार एवं जनपद से सटे अन्य जनपदों से श्रद्धालु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से पहुंच मां का दर्शन कर अपने तथा अपने परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। सुबह से ही दर्शनार्थियों के आने जाने का जो क्रम शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा । दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर मां के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए दर्शन पूजन किए। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मंदिर परिसर में लोग अपनेे छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराते दिखे।आज नारियल, प्रसाद,मनिहारी एवं जलपान की दुकानों पर काफी चहलपहल दिखी। हालांकि कोरोना का असर भीड़ पर साफ दिख रहा था। हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी नजर आई। वही सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह तथा चौकी इंचार्ज कामाख्या कौशलेंद्र सिंह अपने महिला तथा पुरुष कांस्टेबलों के साथ पूरे परिसर का चक्रमण करते नजर आए।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: