ताजातरीन
लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा त्योहारों को देखते हुए गांव में साफ- सफाई का लिया निर्णय

सेवराई।लोक कल्याण सेवा समिति शायर द्वारा आने वाले त्योहारों के मद्देनजर युद्ध स्तर पर गांव में सफाई अभियान चलाने की निर्णय लिया गया है।
गौरतलब हो कि चौरई तहसील अंतर्गत शायर गांव में लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा गांव के विकास एवं सफाई के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाता है। पदाधिकारियों और अन्य सदस्यों के साथ हुई आगे बैठक में आने वाले त्यौहार दशहरा दीपावली और छठ पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सभी कार्यकर्ता और सदस्य गणों द्वारा गांव में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने की सहमति जताई गई।