ताजातरीन

मुख्य समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के अनुपस्थित होने से फरियादी हुए निराश

सेवराई। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को मुख्य समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों पर फर्जी तरीके से निस्तारण करने के मामलों में संबंधित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
कोविड-19 के बाद पहली बार मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लोगों के द्वारा सुबह से ही तहसील मुख्यालय पहुँचकर जिलाधिकारी से फरियाद की आस लगाए थे। जिलाधिकारी के न आने से सभी फरियादियों निराश हो गये। फरियादियों ने सीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता को पत्रक देते हुए अपने समस्या से अवगत कराया। कोविड 19 के तहत अधिकारियों की कुर्सीयां लगाई गई थी। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य तहसील दिवस मनाया गया। सबसे मजेदार तो यह रहा कि तहसील परिसर में सभा कक्ष के बाहर बैनर लगा था कि ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” वही फरियादीयो एवं वकीलों द्वारा बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कोविड19 नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
सुरक्षा के दृष्टि से तहसील परिसर के मुख्य गेट के बाहर ही वाहनों को खड़ा करवाया गया जिससे सड़क के किनारे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।
इस मौके पर सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता, बंदोबस्त अधिकारी शशिकांत शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य, जमानिया क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, उप जिलाधिकारी सेवराई रमेश कुमार मौर्य, तहसीलदार घनश्याम, गहमर कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, खाद आपूर्ति निरीक्षक राम सकल राम, चौकी इंचार्ज सेवराई प्रदीप सिंह, अधिशासी अभियंता जमानिया महेंद्र मिश्रा आदि अधिकारी लोग मौजूद रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: