मार पीट के मामले में तीन आरोपियों को गहमर पुलिस ने भेजा ज़ेल

सेवराई। तहसील अंतर्गत गहमर थाना क्षेत्र में बीते दिनों सेवराई विद्युत उपकेंद्र के पास हुई मारपीट के मामले में तीन आरोपितों को गहमर पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी व कपड़ा व्यवसाई सुमित तिवारी बीते बुधवार की देर शाम भदौरा बाजार से घर लौट रहे थे। आरोप है कि सेवराई विधुत उपकेंद्र के पास लाठी डंडे से लैस होकर हमलावरो द्वारा हमलाकर घायल कर दिया गया। हमलावर इसे गाड़ी से बाहर खींचना चाहे लेकिन असफल होने पर गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए। पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर बक्सडा गांव के राहुल, अंकित, मृत्युंजय के खिलाफ मारपीट करने गाड़ी क्षतिग्रस्त तोड़ने और लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।