
सेवराई (मारूफ खान): सेवराई तहसील क्षेत्र के शायर गांव निवासी मराठी देवी पत्नी अकलू पाल बीते 14 नवंबर से घर से लापता है. पुत्र ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मां की तलाश मैं मदद करने की गुहार लगाई .
यह भी पढ़ें: बिजली बकायेदार व सरकारी अधिकारीयों के बीच हुई नोकझोक
वही पुलिस पीड़ित पुत्र की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करते हुए मां की तलाश में जुट गई है. पुत्र द्वारा शुक्रवार शाम सेवराई तहसील मुख्यालय के विभिन्न दुकानों पर लोगों से मिलते हुए अपनी मां की तलाश की जा रही है.
पुत्र ने बताया कि उसकी मां 55 वर्षीय मराठी देवी करीब 5 फीट लंबी है. उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है. जो बीते 14 नवंबर से घर से गायब हैं
द सर्जिकल न्यूज़ को YouTube पर देखने के लिए क्लिक करें.