ताजातरीन
भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ना होने से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त

सेवराई।भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ना होने से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब हो कि 23 मार्च से कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते यात्रियों के लिए ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। अनलॉक होने के बाद आंशिक तौर पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया लेकिन दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ना होने से लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है छतरी लोगों ने उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वाराणसी और पटना जाने के लिए यात्री ट्रेनों ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की है।